Mamata Banerjee 'छोटे' फेरबदल में बड़े नामों पर खेलेंगी दांव | Bengal News| Hindi News|

2022-08-03 29,694

पश्चिम बंगाल कैबिनेट में बुधवार को फेरबदल होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही सोमवार को इस बात की जानकारी दी थी। इस दौरान कैबिनेट में कुछ नए नाम शामिल किए जाएंगे। वहीं, कुछ पुराने मंत्रियों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है।

#mamatabanerjee #abhishekbanerjee #tmc #parthachatterjee #amarujalanews